प्रीमियम फोन की तलाश खत्म करता है वनप्लस 7T प्रो मैक्लॉरेन, कैमरा और डिस्प्ले बेस्ट पार्ट

प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो मैक्लॉरेन है। कंपनी ने इसे प्रीमियम थीम दी है, जिसके चलते ये रेगुलर वैरिएंट से ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। इस फोन के बारे में टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) क्या कहते हैं। इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।


1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


इसका बॉक्स ऑरेंज कलर का है जिस पर मैक्लॉरेन लिखा हुआ है। बॉक्स के पीछे फोन के कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया गया है।


बॉक्स खोलने के बाद इसके अंदर एक बॉक्स निकलता है। जिस पर नेवर सेटल लिखा हुआ है। मेन बॉक्स कार्बन फाइबर और ऑरेंज कलर की थीम में है। इसके अंदर एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे इजेक्टर टूल दिया है।


इस सेक्शन के नीचे हैंडसेट रखा है। सबसे नीचे 30 वॉट आउटपुट चार्जर, यूएसबी C-टाइप केबल दी है। बॉक्स के नीचे की तरफ एक बॉक्स दिया है, जिसमें एक प्रीमियम स्मार्टफोन केस दिया है। फोन से जुड़े सभी प्रोडक्ट ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम के साथ आते हैं।


2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


ये फोन देखने में वनप्लस 7T प्रो के जैसा ही है, बस इसे मैक्लॉरेन थीम दी गई है। यानी फोन के कुछ एरिया को ऑरेंज थीम के साथ हाईलाइट किया गया है।


फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है, जिसके ठीक ऊपर अलर्ट स्लाइडर दिया है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर दिए हैं। ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन और इसके पास पॉप अप सेल्पी कैमरा दिया है। है। नीचे की तरफ इसमें डुअल नैनो सिम ट्रे, USB C-टाइप पोर्ट, प्राइमरी माइक्रो फोन और स्पीकर ग्रिल दी है।


फोन में पीछे की तरफ वर्टिकल आकार में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है। इसके ठीक नीचे LED फ्लैश लाइट दी है। इसके साइज में लेजर ऑटोफोकस सिस्टम दिया है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग है।


3. फोन का डिस्प्ले


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


फोन में 6.67-इंच का फ्लॉयड एमोलेड टचस्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 516 ppi है। फोन का डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। बॉडी में स्क्रीन का रेशियो 88.1 प्रतिशत है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया है।


4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


फोन में क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया है। इसका ऐड्रेनो 640 है। प्रोसेसर को 12GB रैम के साथ पैक किया है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB तक है। इसमें माइक्रो SD कार्ड लगाने की सुविधा नहीं मिलेगी। वनप्लस 7T प्रो के नोर्मल वैरिएंट को 8GB रैम में भी खरीद सकते हैं।


5. कैमरे में कितना दम?


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


फोन के रियर कैमरा की बात की जाए तब इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल (f/1.6), 8 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलिफोटो सेंसर और 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। ये HDR, पैनोरामा और डु्ल LED फ्लैश के साथ आता है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।


सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है। ये लेंस भी HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे भी फुल HD (1080p@30fps) वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।


6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


ओएस : स्मार्टफोन गूगल के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10.0 पर रन करता है। इसके साथ कंपनी ने इसमें अपना ऑक्सीजन ओएस 10.0 भी दिया है।


बैटरी : फोन में 4085mAh की नॉन-रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी दी है। ये 30 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। वहीं, वार्प चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।


7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, डुअल-बैंड, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, यूएसबी ऑन-द-गो, माइक्रो USB C-टाइप पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।


सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।


8. कीमत और हमारी राय


OnePlus 7T Pro McLaren Edition


वनप्लस ब्रांड के इस स्मार्टफोन में फीचर्स 7T प्रो के जैसे ही मिलने वाले हैं। कंपनी ने बस इस हैंडसेट को मैक्लॉरेन थीम दी है। यानी देखने में ये अपने रेगुलर वैरिएंट से ज्यादा अट्रैक्टिव है। ये 12GB रैम वैरिएंट में ही आता है, जिसकी कीमत 58,999 रुपए है। फोन के फीचर्स, हार्डवेयर और कैमरा क्वालिटी बेहतर हैं। ऐसे में आपका बजट इस फोन को खरीदने के लिए पर्याप्त है, तब इसे खरीदा जा सकता है।