स्टाइल और परफॉर्मेंस का कम्प्लीट पैकेज है रियलमी X2, फोटोग्राफी में कर सकेंगे कई सारे एक्सपेरिमेंट

टेक कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी तीन वर्जन लॉन्च किए हैं। इसके शुरुआती कीमत 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक है। पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू के बाद कंपनी ने इसमें नया पर्ल ग्रीन कलर जोड़ा है, जो फोन को प्रीमियम फील देता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए बनाया गया है। सबसे खास बात फोन में 4000 एमएएच बैटरी है, यह फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। तो आइए करते हैं इसकी अनबॉक्सिंग और बात करते हैं इसके अन्य खास फीचर्स के बारे में...


बेस वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए




  1. बॉक्स में क्या मिलेगा


     


    रियलमी एक्स 2 के बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा सेल्फी सिलिकॉन केस, यूजर मैनुअल गाइड, यूएसबी टाइप-सी केबल, सिम इजेक्टर टूल, 30 वॉट फास्ट चार्जर।


     




  2. डिस्प्ले और डिजाइन


     



    • फोन के राइट साइड में पावर बटन है। लेफ्ट में वोल्यूम बटन और सिम ट्रे दी गई है। सिम ट्रे में दो नैनो सिम स्लॉट और एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    • नीचे की ओर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल माइक्रोफोन मिलेगा जबकि ऊपर की ओर सिर्फ सेकेंडरी माइक्रोफोन मिलेगा।

    • फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है।

    • इसके साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिक्स है। फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरे सेटअप मिलेगा। इसके बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 5 से बनाया गया है।


     




  3. प्रोसेसर और स्टोरेज


     



    • फोन कलर ओएस 6.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G मिलेगा। इसमें बेहतर ग्राफिक पावर मिलती है।

    • इसे खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बदौलत 15 फीसदी ज्यादा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है।

    • इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 16,999 रुपए, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 18,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 19,999 रुपए है।


     




  4. कैमरा और बैटरी


     



    • फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी कैमरा क्वालिटी है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    • इसके रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW1 सेंसर,  8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इनसे 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसमें नाइटस्केप 2.0 मोड भी है जिसकी बदौलत कम रोशनी में भी अच्छी फोटो खींचे जा सकते हैं।

    • कैमरे में सुपर नाइटस्केप, पैनोरामा शॉट, एचडीआर सुपर वाइड-एंगल और सुपर मैक्रो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें वीडियो शूट करते समय रियल टाइम बोकेह इफेक्ट की सुविधा मिलेगी, जिसमें बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा।

    • फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। यह 4.0 VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। इस तकनीक की बदौलत फोन फोन को फुल चार्ज होने में 75 मिनच जबकि 50% चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगता है। यह 18 वॉट चार्जर की तुलना में 42% तेजी से चार्जिंग करता है। 

    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिल जाते हैं।


     




  5.  


    रियलमी X2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन


     

































































    डिस्प्ले साइज6.4 इंच
    डिस्प्ले टाइप1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसकलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
    रैम4जीबी / 6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज64जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल256 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर)+8MP(119 डिग्री वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा32MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी4000mAh विद 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी स्पोर्ट
    डायमेंशन

    158.7x75.2x8.6 एमएम


    वजन182 ग्राम