ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F15 की बिक्री आज से शुरू हो रही है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में फोन सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है साथ ही यह प्री-लोडेड गेमिंग फोकस्ड फीचर जैसे गेम बूस्ट 2.0, गेमिंग वॉयस चेंजर और इन-गेम नॉइस कैंसिलेशन इफेक्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
जियो की तरफ से मिलेगा 100% एडिशनल डेटा बेनिफिट
ओप्पो F15: कीमत और लॉन्चिंग ऑफर
- फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है।
- फोन लाइटनिंग ब्लैक, यूनिकॉर्न व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत 26 जनवरी तक फोन खरीदन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री दिया जा रहा है।
- ऑफलाइल स्टोर से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और यस बैंक से खरीदी करने पर 5% कैशबैक मिलेगा।
- बजाज फिनसर्व की तरफ से जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन और जियो के तरफ से 100% एडिशनल डेटा बेनिफिट्स मिलेगा।
ओप्पो F15: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.40-इंच विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन डिस्प्ले टाइप (1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन), फुल HD+,एमोलेड स्क्रीन रैम 8GB स्टोरेज 128GB एक्सपेंडेबल 256GB (माइक्रो SD कार्ड) ओएस कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर 2.1GHz मीडियाटेक हीलियो P70 ऑक्टा-कोर रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+ 8MP(वाइड-एंगल)+ 2MP(मेक्रो लेंस)+ 2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 16MP बैटरी 4,000mAh बैटरी, 20 वॉट चार्जर, वूश 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सेंसर एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, पेडोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक डायमेंशन 7.9mm पतला और 172 ग्राम वजन